कमलेश शर्मा
यूपी की शाहजहांपुर पुलिस ने पान मसाला दुकानदार की हत्या का खुलासा कर दिया है | । पुलिस ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पैसों का लेनदेन हत्या की खास वजह निकल कर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर 2021 को थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ढाई गांव में पान मसाला दुकानदार ओमवीर सिंह की खून से लथपथ लाश उसकी की दुकान के बाहर मिली थी। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा था | शाहजहांपुर पुलिस ने हत्या के 2 दिन के अंदर ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया |
पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के रिश्तेदार राघवेंद्र उर्फ सल्लू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि मृतक और राघवेंद्र के बीच में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके बाद नशे की हालत में उसने ओमवीर की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है और आरोपी रिश्तेदार को जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि 9 नवंबर को थाना मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ढाई गांव में एक युवक की अपनी दुकान में सोते समय हत्या की सूचना मिली थी | पुलिस ने इस मामले में एक मुकदमा दर्ज किया था | पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर एसओजी और स्थानीय पुलिस ने मृतक के सगे मौसेरे भाई राघवेंद्र उर्फ़ सल्लू को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है | मृतक नशे का आदी था उसपर काफी लोगों का कर्जा था | उसने अपने मौसेरे भाई से भी रूपए उधार लिए थे जब मृतक ने उसे वापस नहीं किये तो उसके मौसेरे भाई ने उसकी हत्या कर दी |