रामपुर । कस्बा कैमरी में अपनी तयशुदा जनसभा को संबोधित करने राष्ट्रीय लोक दल के सुप्रीमो जयंत चौधरी लाव लश्कर के साथ पहुंचे जहां पर उन्होंने सरकार बनने पर जनता को राहत भरी योजनाएं चलाई जाने की घोषणा की तो वही वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उनके व्यवहार को लेकर निशाना साधने से नहीं चूके रालोद सुप्रीमो यही नहीं रुके उन्होंने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी तंज कसा है ।
जयंत चौधरी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया जी वैसे भले आदमी है गलत जगह पहुंच गए मैं उनका बयान देख रहा था कह रहे हैं हमने नई योजना निकाली है उड़ान टू, ऐसा लगता है जैसे किसी फिल्म का नाम है उड़ान टू कहते हैं उड़ान टू के माध्यम से हमारे देश का किसान अपना पाइनएप्पल भी विदेश में बेच सकते हैं यहां तो बहुत प्रगतिशील किसान है बहुत अच्छे बहुत समझदार मैं पूछना चाहता हूं यहां कोई है जो अपनी फसल को हवाई जहाज में लगा कर भेजेगा विदेश में कौन किसान कर सकता है यह लेकिन मंत्री जी का दावा सुनिए वह कहते हैं इसे किसान की आयु दुगनी हो जाएगी अब इतना तो पैसा बर्बाद हो रहा होगा अब तो कोई सरकारी गमछी भी नहीं है हवाई जहाज की इसका फायदा वह कह रहे हैं एक परसेंट जो एडीएफ का जो उसूल है एक परसेंट सभी राज्य सरकार सेल्स टैक्स उस पर माफ कर देगी तो यह योजना चलेंगे इसका लाभ किसी किसान को मिलेगा कुछ कंपनियों को मिल जाएगा। 2 महीने बचे हैं 2022 में मोदी ने कहा था आई दुगनी होगी, सिंधिया जी भले आमदनी कह रहे हैं 2 महीने में आयु दुगनी हो जाएगी उड़ान टू से, क्या है किसी की जवाब देही।
जयंत चौधरी के मुताबिक यहां से निकलकर बिलासपुर से निकल कर चले जाओ आप कर्नाटक तक जाओगे बड़ी-बड़ी तस्वीर लग रही है होडिंग लगी है योगी जी की तस्वीर मुस्कुराते हुए तस्वीर हमने तो कभी नहीं देखा मुस्कुराते हुए हमारी तरफ तो घूर कर देखते हैं मुख्यमंत्री। बाबा लोक में तो बड़ा ठहराओ होना चाहिए जो आध्यात्मिक जीवन जैसे कोई मौलाना हो जिसने सिद्धि हासिल की हो कोई पीर बाबा हो कोई मयंत हो तो हम तो यह मानते हैं कि वह ध्यान में अपना समय काटते हैं उनके अंदर तो बड़ी शांति होगी आप सब बुजुर्ग बैठे हैं ।
मुझ जैसा नौजवान जब उनके साथ बैठता है तो हमें सुकून मिलता है ठहराओ मिलता है हमें अपने जीवन में, मैं जब चौधरी अजीत सिंह के साथ बैठक करता था मुझे लगता था एक छत्रछाया मिल रही है मुझे। ये ऐसे बाबा आ गए हैं ऐसे बुजुर्ग आ गए हैं ना तो यह बुजुर्ग हैं और ना ही बाबा है यह धमकाते हैं रोज इनके बयान में धमकाने वाली भाषा होती है कभी अधिकारी को धमका रहे हैं कभी अपनों को धमका रहे हैं जनता को ही धमका रहे हैं तो कर्नाटक तक उनकी तस्वीरें लग रही है और दावा है कि यूपी बन गया नंबर वन किस चीज में नंबर वन हो गया अपराध में तो नंबर वन है अत्याचार रोज होता है लोगो के साथ गरीबों के साथ किस चीज में नंबर वन है सत्या धारी लोग सबसे ज्यादा कहीं झूठ बोलते हो तो हमारे यूपी में झूठ बोलते हैं इसमें नंबर वन है।
जयंत चौधरी के मुताबिक और हमने अध्ययन किया है कि हम क्या करेंगे जब सरकार बनेगी मैं आपके बीच घोषणा करना चाहता हूं रामपुर की जमीन से बिलासपुर की मैं यह बात बताना चाहता हूं कि आप हमें ताकत देंगे जब हमारी सरकार बनेगी पहले विधानसभा सत्र में प्रस्ताव पारित करेंगे जैसे दूसरे विपक्ष के कुछ राज्यों ने किया है कि हम सरकार से कहेंगे कि कानून वापस ले सरकार और जो परिवार किसान जिन्होंने कुर्बानी दी सरकार उनको शहीद का दर्जा दिलाएगी यह लोग उनको कुछ नहीं मानते आज भी न्याय की स्थिति यह है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है जो दूसरी एफ आई आर किसान भाइयों के खिलाफ लिखी गई है सरकार के दबाव में उनका ध्यान वहां ज्यादा है मंत्री जी अब भी मंत्री बने बैठे हैं और जब चाहे साहबजादे जी का ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है जेल से निकालकर उनको अस्पताल में ठीक-ठाक जगह पर जहां उनका इंतजाम बढ़िया रह सके उनका वहां रख रखाओ होगा। मोदी जी जब से आए हैं यूएपीए कानून जो सख्त कानून आतंकवाद प्रतिनिधियों के खिलाफ बनाया गया है 8 हजार 300 लोग जेल में बंद है लोगों को नहीं पता क्या किया क्या नहीं किया मैं नहीं कह रहा क्या सच्चाई हैं मैं नहीं कह सकता लेकिन 8 हजार 300 लोग यह मेरे शब्द नहीं है न्यू यॉर्क टाइम्स ने पूरी खबर छापी हैं और बताया है कि दुरुपयोग हो रहा है इस कानून का आप को घुसने नहीं दिया जाता है और जब 26 जनवरी की यह घटना हुई जब पुलिस ने मुकदमे लिखना शुरू किए तो किसान पर सबसे पहले उन्होंने यह धमकी दी कि यूएपीए की धारा लगाएंगे आप के खिलाफ यूएपीए लग सकती है लेकिन मैं पूछना चाहता हूं जो किसान को रौंदते हुए चले जाएंगे क्या वह आतंकवादी नहीं है आपने सिर्फ उन पर 120 बी का मुकदमा दर्ज करा मंत्री जी पर क्या उन पर यूएपीए की धारा नहीं लगना चाहिए थी जिन्होंने लखीमपुर का यह कांड किया नंगा नाच फर्क यही हैं चश्मे का।