राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। इलाके के एक मेडिकल कालेज के प्रवंधक पर गाँब ख़िरका जगतपुर के ग्रामीणों ने गैर कानूनी रूप से कालेज के पानी खेतों में वहाकर फसले नष्ट करने का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होनें मीरगंज एसडीएम से शिकायत की है।जिस पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए है।
गाँब खिरका जगतपुर निवासी जीवनलाल,पीतम लाल,स्वदेश कुमार,यशपाल, अशोक कुमार, आदि समेत ग्रामप्रधान जितेन्द्र गंगवार और वीडीसी रेखा रानी ने एसडीएम मीरगंज को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है।उनके इलाके में मौजूद मेडिकल कालेज प्रवंधक कालेज के वेसमेन्ट और रोज का पानी टिल्लू पम्प से उनके खेतो में छोड़ रहे है।जिससे उनकी फसले नष्ट हो रही है। पानी भरने से जीवनलाल के सात बीघा खेत में मौजूद लाखो रुपये की अरबी पूरी तरह नष्ट हो गयी। अन्य किसानों की फसल भी बर्बाद हो गयी।
बताया कि जब मेडिकल कालेज प्रवंधक से पानी खेतो में वहाने को मना किया तो उन्होंने कहा दिया जो करना है करो पानी ऐसे ही छोड़ेंगे। एसडीएम ने पुलिस को जांच करने के आदेश दिए है।