News Vox India

मूसलाधार बारिश से अखा गांव में ध्वस्त हुए मकान

मुमताज 

बहेड़ी। मूसलधार बारिश के बाद पानी भरने से अखा गांव में बने दो कच्चे मकान गिर गये। मकान गिरने के बाद परिवार के लोग खुले में रहने को मजबूर हैं और कोई जिम्मेदार उनकी इस परेशानी में मदद करने के लिए आगे नही आ रहा है। इन गरीब परिवारों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ नही मिल पाया जिस कारण वह गरीबी के कारण कच्चे मकानो में रह रहे थे जो मूसलाधार बारिश के कारण ध्वस्त हो गए।

 
  वैसे तो गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है लेकिन जिन गरीब परिवारों के पास मकान नही है उनमे से ज्यादातर लोगों को इस योजना का लाभ अब तक नही मिल पाया है। इस योजना में भी भ्रष्टाचार चरम पर है और सिर्फ ऐसे ही लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाता है जो अधिकारियों की जेब भारी कर सकें। थाना क्षेत्र के गांव अखा में रहने वाले इरफान पुत्र नन्हू व अनीस पुत्र नसीर के गांव में कच्चे मकान बने हुए थे। पिछले दिनो मूसलाधार बारिश होने से दोनो के कच्चे मकनो में पानी भर गया और देखते ही देखते दोनो मकान भरभराकर गिर गए। मकान गिरने के बाद दोनो परिवार मजबूरन खुले में रह रहे हैं और उनके पास सिर ढकने तक का ठिकाना नही है। दोनो युवकों का आरोप है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास दिलाने के लिए ग्राम प्रधान ने उनसे 20-20 हजार रुपये की मांग की थी और पैसे न होने पर उनको मकान नही दिलाया गया। इसके साथ ही विभाग के अधिकारी भी पैसों की मांग करते हैं और पैसे न देने पर फाइल आगे नही बढ़ाते हैं। 

Leave a Comment