बरेली | भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार में विवाद हो गया जिसके चलते एक भाई के बेटे ने दूसरे भाई के बेटे को सरेराह गोली मार दी , और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया | बताया जाता है कि यह घटना पुलिस सहायता केंद्र से 40 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई | घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी मच गयी | मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया |
स्थानीय पुलिस के मुताबिक घायल का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है | पीड़ित परिवार ने घटना के संबंध में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है |
एसएसपी मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक थाना भोजीपुरा क्षेत्रान्तर्गत की वादिनी लक्ष्मी पुत्री रामपाल निवासी कंचनपुर थाना भोजीपुरा ने तहरीर देकर बताया कि कि उसके पिता ने घर के आंगन में शौच कर ली थी, जिस पर मां अनीता पिताजी से नाराज हो गयी थी और आपस में बात कर रही थी । तभी चचेरा भाई शिव कुमार पुत्र बाबूराम उसकी मां को गाली देने लगा, गाली देने का विरोध उसकी मां व भाई अमित ने किया तो शिवकुमार द्वारा मारपीट करते हुए वादिनी के भाई अमित के पीछे भागते हुए गोली मार दी, जिसमें वादिनी के भाई अमित के गोली लगने से घायल हो गया है, जिसको इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
एसएसपी मीडिया सेल ने बताया कि प्रकरण के सम्बन्ध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना भोजीपुरा पर आईपीसी की धारा 307/323/504 शिवकुमार पुत्र बाबूराम निवासी कंचनपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली के विरूद्ध मुकदमा दर्जकर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है |