आशीष सक्सेना
बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी ही मोटरसाइकिल में पुआल डालकर आग लगा दी। जिससे मोटरसाइकिल धूं-धूं कर जल गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।
मामला थाना सीबीगंज क्षेत्र के पस्तोर गांव का देर शाम सोमवार का है। बताया जाता है कि गांव निवासी हीरालाल पुत्र मूलचंद शराब के नशे में था। इसी दौरान उसकी कहासुनी आपस के ही लोगों से हो गई। वह इससे इतना आग बबूला हो गया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो में पुआल आदि डालकर आग लगा दी। जिससे कुछ ही देर में पूरी बाइक धू-धू कर जल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। फिलहाल इस मामले को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।