राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी।। अपने घर से पत्नी के साथ कस्बा में खरीददारी करने शाम को साइकिल से जा रहे ग्रामीण की साइकिल में दूसरे समाज के एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार दंपति चोटिल हो गया। साइकिल सवार ग्रामीण ने बाइक सवार को सभलकर चलने कह दिया। बाइक सवार युवक को यह इस कदर नागवार लगा कि उसने अपने परिजनों को बुलाकर ग्रामीण दंपति को खूब पीटा। जिससे वह घायल हो गए गाँब के कुछ लोगो ने दवंगो को ललकारा तब दवंग उन्हें छोड़कर भाग।किसी तरह पीड़ित दम्पति थाना पहुँचा तो पुलिस ने उन्हें मेडिकल को भेज दिया। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही की है। मामला दो समुदाय का होने के कारण दोनो गांव में तनाव की स्तिथि बनी हुई है।
गाँब रासुलाचौधरी निवासी वीरेन्द्र कश्यप अपनी पत्नी के साथ रविवार शाम को फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में साइकिल से खरीददारी करने जा रहा था। रास्ते मे पड़ने बाले गाँब रूकुमपुर जब वह पहुँचे तो इसी गाँब निवासी दूसरे समुदाय के बाइक सवार युवक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे दोनो साइकिल समेत गिर गए। साईकिल टूटने के साथ ही दोनो चोटिल हो गए। जिस पर वीरेन्द्र ने बाइक सवार युवक से झल्लाकर कुछ कह दिया। युवक को यह इस कदर नागवार लगा उसने अपने परिजनों को बुलाकर दोनो पति पत्नी को खूब पीटा। किसी ने वीरेन्द्र के घर सूचना कर दी।जिस पर वीरेंद्र के भाई राजू और उनकी पत्नी नेमवती भी बचाने पहुँच गए। दवंगो के सिर पर इस कदर भुत सवार था।कि उन्होने उनको भी खूब पीटा। जिस पर गाँब के अन्य लोगो ने दवंगो को ललकारा तब वह भाग गए। किसी तरह डरते हुए पीड़ित थाना पहुँचे तो पुलिस ने उन्हें मेडिकल को तो भेज दिया।लेकिन उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज अगले दिन तक नही की। जिससे लोगो मे रोष व्याप्त है। साथ ही दोनो समुदाय के बीच तनाव बना हुआ है।
थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर नही आयी है। इसलिए रिपोर्ट दर्ज नही की है।घायलों को मेडिकल करा दिया है। तहरीर आने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी जायेगी। गाँब में दोनो समुदाय के बीच कोई तनाब नही है।