यूपी के बरेली जिले में एक मदरसा के शिक्षक पर वहां की पढ़ने वाली छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है | पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ धारा 376 के अन्तर्गत मामला दर्जकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है | जानकारी के मुताबिक वह शीशगढ़ में अपनी रिश्तेदारी में रहकर मदरसे में पढ़ाई कर रही थी | इसी दौरान वह मदरसे के शिक्षक के संपर्क में आ गई | शिक्षक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया । पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।बहेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बताया कि चार साल पहले वह शीशगढ़ स्थित एक मदरसे में पढ़ाई करने गई थी। इसी दौरान उसका शिक्षक से प्रेम प्रसंग हो गया था |
Advertisement
पीड़िता का यह भी आरोप है कि शिक्षक ने पिछले चार सालों में शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। 22 जुलाई को युवक बहेड़ी आया। शादी के लिए कुछ हफ्ते रुकने की बात कही और दोबारा उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि युवक ने शादी के लिए परिजनों को मनाने की बात कही लेकिन उससे पहले गर्भपात की शर्त रख दवा खिला दी।गर्भपात के बाद युवक ने पीड़िता से बातचीत बंद कर संपर्क तोड़ दिए | जब युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे तो उसके परिजनों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर जान का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है वही एसएसपी बरेली ने निर्देश पर शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना शीशगढ़ में एक शिक्षक संस्थान में पढाने वाले शिक्षक पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाये जाने की शिकायत की है | इस सम्बन्ध में पुलिस ने धारा 376 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है | साथ ही साथ महिला ने यह भी शिकायत की है कि शिक्षक ने ना केवल उसके साथ लगातार संबंध बनाये बल्कि गर्भपात भी करा दिया | पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना कर रही है | और शीघ्रता से पीड़िता के 161 -164 के बयान और मेडिकल कराने के विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण कराई जाएगी | हालाँकि महिला और शिक्षक पहले से एक दूसरे को जानते थे |