बरेली। जनपद बरेली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत वितरण किये जाने हेतु पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय अन्न योजनान्तर्गत गेहूं तथा चावल की सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था का शुभारम्भ मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, जोगिन्दर सिंह, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक महोदय, बरेली सम्भाग बरेली तथा श्रीमती राजन गोयल, उपायुक्त खाद्य, बरेली मण्डल बरेली की उपस्थिति में आज परसाखेड़ा स्थित एफसीआई के एसडब्लूसी इण्डस्ट्रियल एरिया गोदाम से किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त महोदय बरेली, जिलाधिकारी महोदय बरेली तथा सम्भागीय खाद्य नियंत्रक महोदय, बरेली संभाग बरेली द्वारा सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत एफसीआई के उपरोक्त गोदाम से उचित दर दुकान पर खाद्यान्न की डिलीवरी ले जाने वाले ट्रांसपोर्ट फर्म मैसर्स जनता ट्रांसपोर्ट के ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया और इस प्रकार बरेली मंडल, उत्तर प्रदेश में प्रथम मण्डल बन गया है जहां पर खाद्यान्न की सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था लागू हो गयी है।
कार्यक्रम का संचालन राम मूर्ति वर्मा, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी बरेली द्वारा किया गया तथा नीरज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बरेली एवं सुनील भारती, जिला खाद्य विपणन अधिकारी बरेली अपेक्षित सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर आपूर्ति एवं विपणन शाखा का स्टाफ, ट्रांसपोर्ट हेतु नियुक्त फर्म स्वामी/ उनके प्रतिनिधि तथा उचित दर विक्रेता एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं उचित दर विक्रेतागण उपस्थित रहे।
जनपद बरेली में उपरोक्त व्यवस्था लागू होने के उपरान्त उचित दर विक्रेताओं को आवंटित खाद्यान्न उन्हें नियमानुसार निर्धारित मात्रा में उनकी उचित दर दुकान पर ही सुगमता से उपलब्ध होगा और जिससे उन्हें अनावश्यक परिवहन भाड़े, उठाई धरायी आदि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और खाद्यान्न लाने-ले जाने में आने वाली आर्थिक समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलेगी और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की डोर स्टेप डिलीवरी की अनिवार्य शर्त का अनुपालन सुनिश्चित होने के साथ ही खाद्यान्न के डायवर्जन/ कालाबाजारी की रोकथाम में भी प्रभावी सहयोग प्राप्त होगा।