बरेली। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि औषधि विभाग का उत्तरदायित्व है कि वह स्तरीय दवाओं की उपलब्धता को बाजार में सुनिश्चित करे और निम्न स्तरीय औषधियों के प्रयोग को रोके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए विभाग सक्रिय भूमिका निभाए।
मंडलायुक्त आज शाम अपने कार्यालय में इस आशय की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अपर आयुक्त अरुण कुमार और सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मंडलायुक्त ने अपर आयुक्त से कहा कि विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों की सत्यता जांचने के लिए वास्तविक स्थिति का आकलन करें। बैठक मे सहायक आयुक्त (औषधि) ने अवगत कराया कि जनपद बरेली में 4867, बदायूं में 2289, पीलीभीत में 1370 व शाहजहहांपुर में 2349 थोक व फुटकर औषधि लाइसेंस जारी है। यह भी अवगत कराया कि सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मण्डल के निर्देशन में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद बरेली में कुल 13 छापों के अंतर्गत 4 एफआईआर, 02 अभ्यिुक्त की गिरफ्तारी के साथ लगभग रू0 907460 की औषधियों का सीजर किया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद बदायॅू में कुल 11 छापों के अंतर्गत एक एफआईआर, एक अभ्यिुक्त की गिरफ्तारी के साथ लगभग रू0 80565 की औषधियों का सीजर किया गया। जनपद पीलीभीत में कुल 14 छापों के अंतर्गत 2 एफआईआर, दो अभ्यिुक्त की गिरफ्तारी के साथ लगभग रू0 270000 की औषधियों का सीजर किया गया तथा जनपद शाहजहांपुर में कुल 7 छापों के अंतर्गत 3 एफआईआर, तीन अभ्यिुक्त की गिरफ्तारी के साथ लगभग रू0 132000 की औषधियां व रू0 40000 के कास्मेटिक कुल रू0 172000 का सीजर किया गया।
सहायक निदेशक ने बताया कि मण्डल के परिधिगत जनपदों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद बरेली में 07, बदायॅू 04, पीलीभीत 07, व शाहजहांपुर में 08, कुल 26 वाद माननीय न्यायालय में दायर किये गये। माह नवम्बर 2021 में निवेश मित्र के माध्यम से बरेली मण्डल में थोक व फुटकर औषधि लाइसेंस के प्राप्त 144 आवेदन के सापेक्ष 130 आवेदन स्वीकृत किये गये व 03 आवेदन निरस्त किये गये।