News Vox India

भाजपा सरकार जुल्म करने के मामले में अंग्रेजों को पीछे छोड़ा : अखिलेश यादव

akhilesh yadav suprimo
कमलेश शर्मा
यूपी के शाहजहांपुर में  बाबा सुख देव सिंह भूरी वाले की बरसी  मे शामिल होने पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निसाना साधा है |  अखिलेश ने  कहा कि  बीजेपी सरकार ने जुल्म करने के मामले मे अंग्रेजों  को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने ने कहा किसानो के लिये बॉर्डर पर फौज लगाई गई, किसानो पानी बरसाया गया , किसानो के लिये कीले लगाई गई।
किसान आंदोलन को किसान भाइयो ने अभी तक जिंदा रखा है। किसानो के आंदोलन के साथ समाजवादी पार्टी साथ खड़ी है, किसानो को अपमानित करने का काम बीजेपी सरकार कर रही है । बीजेपी सरकार कहती है किसान आतंकवादी है, अगर किसान आतंक वादी है तो भारतीय जनता पार्टी को किसानो का पैदा किया हुआ अनाज नही खाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के पास किसानो के परिवार को देने के लिये दो करोड़ रुपये नहीं है जो देकर उनकी मदद कर सके।
लखीमपुर खीरी मामले मे कहा अभी तक आरोपी गिरफ्तार नही हुए। मजबूरी मे सरकार को एफईआर दर्ज की मंत्री को कानून को लागू करने वाले है उनके खिलाफ कार्यवाई नही हुई, ये पहला प्रदेश है जहाँ पुलिस का IPS फरार है पुलिस अभी तक ढूँढ नही पाई, कानपुर मे एक व्यापारी की पीट पीट के हत्या कर दी, मामले मे 6 पुलिस वालो के खिलाफ एफईआर दर्ज हुई लेकिन अभी तक गिरफ्तारी  नही हुई हमे तो ये लगता है भारतीय जनता पार्टी की पुलिस ने पुलिस को फरार किया हुआ है| IPS फरार पुलिस फरार किसानो पर गाड़ी चढ़ाने वाले फरार है, मंत्री जो कानून को बनाते उनके बेटे को कौन गिरफ्तार कर सकता है।
इस लिये इस सरकार को हटाना जरूरी है ,उन्होंने कहा ये जो गद्दी पर बैठे है ये योगी नही है, जिन्होंने गुरु ग्रंथ, पढ़ा होगा जिसने गीता पढ़ी होगी जो दुसरो की की परेशानियों को समझेंगे,जो दुसरो का दुख समझे माया से दूर हो बो योगी होता है लेकिन हमारा योगी तो अंन्याय करता है, कपड़े पहनने से कोई योगी नही होता, ये योगी नही हो सकते। अखिलेश यादव आज बन्डा के नानक पुरी गुरु द्वारा मे बाबा सुख देव सिंह की वर्षी मे शामिल  होने पहुँचे थे। जहा एक जनसभा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जनसभा मे सैकड़ो की तादात मे सिख समुदाय के लोग व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment