News Vox India

भाजपा ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

मुमताज 

बहेड़ी। देशभर में 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में लोगों की सेवा की और इसके लिए उनका जितना आभार व्यक्त किया जाए कम ही रहेगा। 

  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देश भर में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। यहां सरकारी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं, प्रशासन, पुलिस विभाग, डॉक्टरों और नर्सों को भाजपाईयों ने सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष पवन शर्मा समेत भाजपाईयों ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले योद्धाओं को याद किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अभय चौहान, जिला महामंत्री वीरपाल गंगवार, जिला मंत्री राहुल साहु, दमखोदा ब्लॉक प्रमुख दुष्यंत गंगवार, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र बब्लू, गन्ना सोसायटी के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, विधानसभा संयोजक सुरेश गंगवार, नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, नगर महामंत्री अरुण गंगवार, नगर मंत्री राहुल गंगवार, अजय ठाकुर, देवेन्द्र गंगवार, चिकित्साधीक्षक डॉ रोहम, डॉक्टर केसी जोशी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment