यूपी के प्रतापगढ़ में पहुंचे अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के खास रहे स्व. मुन्नर यादव की पौत्री की शादी में शामिल हुए | इस दौरान वह सपा कार्यकर्ताओं का जोश देख खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित किया | अखिलेश यादव ने कहा कि अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में सीधी गोली मारी मगर भाजपा ने पीछे से किसानों पर गाड़िया चढ़ाई, जीप चढ़ाने व जीभ चलाने वालों को जनता इस बार कुचलेगी, बिस्किट व खाद की बोरी में भी भाजपा ने चोरी की , भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है| अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा सभी विधानसभाओं में चुनाव लड़ेगी, इस बार भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में सफाया होगा, इस बार मार्च में जनता भाजपा को मार्च कर देगी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रतापगढ़ का व्यापारी सीएम से मिलकर आया, फिर भी हत्या हो गयी, राजा भैया से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने सवाल उठाया अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बोले ये कौन है? किसानों के साथ धोखा हुआ, आने वाले समय मे बदलाव होगा सपा की सरकार आएगी, जिन दलों के साथ गठबन्धन हुआ है उन्ही के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे , पेपर लीक के मामले पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में हर परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं। सीएम को आड़े हाथ लेते हुए अखिलेश ने कहा अभी मुख्यमंत्री जी को पैदल चलते देखा था, जो अभी से पैदल हो गए है, मार्च में जनता उनको मार्च करा देगी , सपा अध्यक्ष के ऊपर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों की बाबत अखिलेश ने कहा प्रतापगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे हुए, इतना अन्याय कभी नही हुआ।