राजकुमार
बरेली | फतेहगंज पश्चिमी में भकियू नेता राकेश कुमार और ख़िरका सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा के बीच चल रहा विवाद भकियू के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने सुलह कराकर खत्म करा दिया।जिससे शनिवार से सीएचसी पर भाकियू के द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
दरसल एक सप्ताह पहले भकियू नेता राकेश कुमार की पत्नी बच्चे ख़िरका सीएचसी पर कुत्ते का इंजेक्शन लगवाने गए थे। फार्मासिस्ट ने उनके साथ अभद्रता कर दी थी। जिसके चलते भाकियू शनिवार से सीएचसी पर धरना प्रदर्शन की योजना वना रहे थे। भाकियू के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने गाँब कुरतरा में राकेश के आवास पर दोनो के बीच सुलह करा दी। जिससे सीएचसी पर भाकियू का धरना प्रदर्शन नही होगा। इसके बाद सीएचसी प्रभारी ने गाँब में निजी घर मे लगे टीकाकरण कैम्प को चेक किया। उन्होंने टीकाकरण का कैम्प पंचायत घर मे लगाने के स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए।