News Vox India

ब्लॉक सभागार में प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

फतेहगंज पश्चिमी। विकास खंड के ब्लॉक सभागार में बुधवार को एक दिवसीय नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का  परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। जिसका शुभारंभ विधायक डीसी वर्मा ने किया। जिसमें ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत की विकास योजनाओ समेत जल,जंगल,जमीन और जानवर,जन से ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने की विस्तृत जानकारी दी गयी।
बुधवार को ब्लॉक सभागार में प्रधानों के एक बैच का एक दिवसीय प्रशिक्षण एनआईआरडी हैदराबाद के ट्रेनर अमित कुमार तोमर और धनंजय सक्सेना के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में प्रधानों को ग्राम पंचायत विकास योजनाओं के अलावा पंचायत की आय बढ़ाने के टिप्स दिए गए। साथ ही प्रधान से सम्बंधित विकास समिति,शिक्षा समिति आदि के बारे में बताया। गांब को आत्मनिर्भर, और सशक्त बनाने में प्रधान की भूमिका का वीडियो भी दिखाया। साथ ही मॉडल पंचयात वनाने के लिए सभी प्रधानों को ट्रेनर के द्वारा जागरूक किया गया।
 केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग की जानकारी भी। मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने पंचायतों में ई गवर्नेंस की स्थापना ,ई ग्राम स्वराज एवं पीएफएएस तथा पंचायत पुरस्कारों की जानकारी दी। ब्लॉक सभागार में उपस्थित डी डी ओ चंद्र प्रकाश श्री वास्तव, एडीओ पंचायत बरकतुल्लाह खान ,सचिव और ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment