News Vox India

बीडीए ने गिराए अवैध निर्माण , मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद

Bda 2

बरेली विकास प्राधिकरण ने फतेहगंज पश्चिमी और फरीदपुर में तस्करों के अवैध निर्माण पर अपना बुल्डोजर चलाने के  बाद आज बरेली के नकटिया क्षेत्र में अवैध निर्माण पर अपनी कार्रवाई की है | बीडीए ने कार्रवाई करते हुए  नोमान एवं  रेहान पुत्रगण इस्लाम के  शाहजहॉपुर रोड स्थित  नकटिया पुलिस चौकी के पास  120 वर्गमी0 में व्यवसायिक दो मंजिलें भवन का निर्माण कराया था  वही  श्रीमती शाहिदा पत्नी श्री इस्लाम व अन्य द्वारा शाहजहॉपुर रोड पर उमरिया जाने वाली सड़क पर ख्बाजा मस्जिद के निकट उमरिया पर लगभग 150 वर्गमी0 में दो मंजिले भवन का निर्माण कराया था | 

Advertisement

बीडीए ने दोनों  अवैध निर्माणों के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अधीक्षण अभियन्ता राजीव दीक्षित, सहायक अभियन्ता  अनिल कुमार एवं आर0के0 चौधरी, अवर अभियन्तागण, प्रवर्तन टीम एवं थानाध्यक्ष, थाना कैण्ट बरेली की पुलिस बल की मौजूदगी में  ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की | 

बीडीए ने प्रेस रिलीज करते हुए बताया है कि  बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अनाधिकृत निर्माण चाहे वह किसी कालोनाइजर द्वारा कराया गया हो या किसी तस्कर द्वारा कराया गया हो अथवा किसी व्यक्ति विशेष द्वारा कराया गया हो,  निर्माणों पर प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नही बरती जायेगी। अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्तीकरण अभियान में सम्मिलित करते हुए उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी | 

Leave a Comment