बरेली। मोदी सरकार द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास योजना चलाई जा रही है इस योजना के तहत लोगों को आत्मनिर्भर बनाए जाने का खाका तैयार किया गया लेकिन इस पर सबसे ज्यादा अमल रामपुर जेल में बंद दो दर्जन से अधिक बंदियों के कार्य सीखने की लगन से दिखाई दे रहा है ।
जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य की अगवाई में जेल में बंद काफी बंदी एलईडी बल्ब, इनवर्टर, स्टेबलाइजर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाने का प्रशिक्षण लेने के बाद बना भी रहे हैं। बंदियों को जेल से छूटने के बाद आत्मनिर्भर बनकर अपने-अपने रोजगार से जुड़ने कि इस पहल पर जहां सामाजिक संस्थाएं जेल अधीक्षक के कार्य से प्रभावित हुई है तो वह सत्तारूढ़ भाजपा भी उनके इस कार्य से काफी गदगद नजर आ रही है ।
इसी के तहत स्थानीय भाजपा नेता नदीम खान जिला कारागार पहुंचे जहां पर उन्होंने जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है ।