फतेहगंज पश्चिमी।। बरेली से मीरगंज जाते समय बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का राधा कृष्ण मंदिर पर पंडित सुनील कुमार शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों समाजवादियों ने जोरदार स्वागत किया। निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचे पूर्व सांसद के स्वागत में खड़े लोगों के हौसलों को मूसलाधार बारिश भी कम नहीं कर पाई। पंडित सुनील शर्मा नेतृत्व में सैकड़ों लोग प्रातः 11:00 बजे से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का इंतजार कर रहे थे, पूर्व सांसद लगभग 2:45 बजे आए और उस समय मूसलाधार बारिश हो रही थी किंतु सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत के लिए भारी बारिश में भी टस से मस नही हुए।
धर्मेन्द्र यादव के आते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।सुनील कुमार शर्मा पेशे से शिक्षक हैं और 119 मीरगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पद हेतु प्रबल दावेदार हैं। इस अवसर पर सुनील शर्मा ने धर्मेंद्र यादव को भगवान परशुराम की प्रतिमा भी भेंट की। भारी बारिश में भीगते हुए कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में शिवम कुमार, बाबूराम मिश्रा, महेश मिश्रा, पूर्व प्रधान मीरापुर लक्ष्मी नारायण, पूर्व प्रधान उनासी रवि जौहरी, मुर्तजा बेग, शरीफ, अली बहादुर, विनीत शर्मा, सौरभ पाठक, लोकेश, साहिल सक्सेना, उमेश शंखधार,प्रदीप उपाध्याय, अमित शर्मा, पूरनलाल, अजय कुमार, ठाकुर तिलक सिंह, संदीप शर्मा,अंशु गंगवार,मीरापुर बीडीसी राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान रहपुराजागीर गंगा सहाय राजपूत, मनोज दिवाकर, देवेंद्र शर्मा ,सतीश शर्मा,सुमित शर्मा, ठाकुर पदम सिंह, इमरान इदरीसी,कैलाश शर्मा,प्रदीप शर्मा,नरेश शर्मा,अवधेश पाठक,ठाकुर ऋषि पाल सिंह समेत सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
