बहेड़ी। तेज़ रफ्तार बेकाबू टैंकर की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद भाग रहे टैंकर ने सड़क पार कर रहे एक मजदूर को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल युवक का एक प्रावेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नगर के मोहल्ला टांडा पाकड़ वाली मस्जिद के पास रहने वाला मोहम्मद जावेद पुत्र मो0 शाकिर (35 वर्ष) की किच्छा में फल की आढ़त है। शुक्रवार को वह आढ़त पर से काम निपटाने के बाद नगर के मोहल्ला शेरनगर निवासी बब्लू पुत्र बाबू के साथ कार से घर वापस आ रहा था। फोरलेन बाईपास मार्ग पर ग्रीनवुड स्कूल के पास पीछे से आ रहे एक बेकाबू टैंकर ने जावेद की कार में साइड से ज़ोरदार टक्कर मार दी। कार को टक्कर मारने के बाद बेकाबू टैंकर ने सड़क पार कर रहे मजदूर लताफत पुत्र रिफाकत बेग (50 वर्ष) को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मजदूर लताफत की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल जावेद ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी साइड में चली गई और पिछली हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार बब्लू को गम्भीर अवस्था में भोजीपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनो मृतकों के शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनो को लगी तो उनके घरो में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक जावेद अपने पिता शाकिर आढ़ती के साथ फल की आढ़त पर बैठता था जबकि लताफत लकड़ी काटने का काम करता था।