News Vox India
नेशनल

बहेड़ी में तहसील दिवस पर अधिकारियों ने सुनी शिकायतें , 120 शिकायतों में से 9 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण ,

बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में एडीएम ई ऋतु पुनिया व एसपी देहात राज कुमार अग्रवाल ने फरियादियों की शिकायते सुनीं। इस दौरान कुल 120 शिकायते आई  जिनमे से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में उतरसिया महोलिया के ग्राम प्रधान व कुछ ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि कोटेदार 5 किलो की जगह 4 किलो राशन देता है जबकि पैसे पूरे 5 किलो राशन के लेता है। ग्राम प्रधान के कहने के बावजूद कोटेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कोटेदार माह में मात्र 2-3 दिन ही दुकान खोलता है जिससे ज्यादातर ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पाता है।

इसके अलावा समाधान दिवस में राशन कार्ड न बनने, ज़मीनों पर अवैध कब्जे करने आदि शिकायते भी आईं। शिकायतें सुनने के बाद एडीएम ई व एसपी देहात ने उनका सही व समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ तेजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर  : विपक्ष के एक  विधायक ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की !

newsvoxindia

राजीव गांधी के हत्यारे को गले लगाने पर तमिलनाडु CM पर भड़के संजय राउत

newsvoxindia

आज वृद्धि योग के मंगलवार में करें हनुमान जी की पूजा -होगा मंगल ही मंगल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment