बरेली। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की कार्यवाही का शीघ्र निस्तारण कराने के प्रयास किए जाएं। मंडलायुक्त कमिश्नरी सभागार मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अवगत कराया गया कि आज 30 नवम्बर से मेगा फूड पार्क के भूखण्डों को विक्रय करने हेतु ऑनलाइन निवेश मित्र पोर्टल पर मेगा फूड पार्क, बहेड़ी के लिये आवेदन आमंत्रित कर दिये गये है। बैठक में ट्रान्सपोर्ट नगर में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में चन्द्रमोहन शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अवगत कराया कि नवीन अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में शुल्क मुक्ति हेतु पत्रावली शासन को प्रेषित की गई है। मुख्यालय फायर सर्विस, लखनऊ के माध्यम से बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर योजना में अग्निशमन केन्द्र के हस्तान्तरण हेतु आख्या व अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की आवश्यकता एवं औचित्यपूर्ण विवरण/टिप्पणी उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। अग्निशमन केन्द्र के हस्तान्तरण हेतु आख्या व अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की आवश्यकता एवं औचित्यपूर्ण विवरण/टिप्पणी मय आंगणन सहित तैयार कर मुख्यालय फायर सर्विस, लखनऊ को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गयी है।
मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की कार्यवाही त्वरित गति से कराने के प्रायस करें। मंडलायुक्त ने मेगा फूड पार्क, बहेड़ी की स्थापना की प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने पर क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा ने अवगत कराया कि आज आज 30 नवम्बर से भूखण्डों को विक्रय करने हेतु ऑनलाइन निवेश मित्र पोर्टल पर मेगा फूड पार्क, बहेड़ी के लिये आवेदन आमंत्रित कर दिये गये है। मेगा फूड पार्क, बहेड़ी में अभी 84 छोटे भूखण्डो एवं 2 बड़े भूखण्डों के आवंटन हेतु उद्यमी निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करके भूखण्ड आवंटन के लिये आवेदन कर सकते है। जनपद बदायूं में स्थापित औद्योगिक आस्थानों सलारपुर, सहसवान, इस्लाम नगर, उझानी, बिसौली में स्वतन्त्र फीडर तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर सही कराने के लिये उपायुक्त उद्योग, बदायूॅ को निर्देशित किया गया। जनपद शाहजहांपुर में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर शाहजहांपुर में निर्माण कार्य कें सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य सड़क सं0-1, 16 एवं 28 के अनुरक्षण/उच्चीकरण(हॉट मिक्स) के कार्य का आगणन मुख्यालय स्वीकृत हेतु प्रेषित कर दिया गया था जो कि स्वीकृत होकर आ गया है शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा।
बैठक में मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, बरेली, योगेन्द्र कुमार, सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण,बरेली ऋषि रंजन गोयल, संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्रीमती जैस्मीन उपायुक्त उद्योग बदायूं, दुर्गेश कुमार, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर , एस.के. त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग, पीलीभीत, श्री संतोष कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, बरेली, बृजपाल सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, चन्द्रमोहन शर्मा, मुख्य अग्निशम अधिकारी, बरेली, अभिनेश कुमार, एसई, पीडब्लूडी, ओमप्रकाश, उपनिदेशक, विद्युत सुरक्षा, बरेली, श्री पवन अरोड़ा, श्री राजेश गुप्ता, श्री एस0के0सिंह, श्री उन्मुक्त संभव शील, श्री आशुतोष शर्मा, मो0 आरिफ आदि उद्यमीगण उपस्थित रहें एवं सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।