News Vox India

बर्खास्त कर्मचारियों के समायोजन को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राजकुमार

बरेली: भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले  समायोजन सहित कई मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी आवाहन पर आज मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा। संघ ने चेतवानी दी है समस्या का समाधान नही हुआ तो फिर से एम्बुलेंस कर्मचारी आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे। 
प्रदेश व्यापी आवाहन पर जीवंदयनी एम्बुलेंस संघ के आवाहन पर बरेली जिले में अपने समायोजन सहित कई मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।

संघ के जिला अध्यक्ष अनिल गंगवार ने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी गलत तरीके से 68 कोरोना योद्धाओं को नॉकरी से निकाल दिया है जबकि पूर्व में आंदोलन होने के बाद भी जिले में 15 से 20 एम्बुलेंस मरीजो को सेवाएं दे रही थी। श्रम मंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अपर श्रमायुक्त वीके व मजूदर यूनियन संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय के आश्वासन पर धरना खत्म किया था फिर भी अब तक प्रदेश भर में 10 हजार कोरोना योद्धाओं को निकाल दिया गया है। ये कर्मचारी भारतीय मजदूर संघ के सम्बद्ध होकर पिछले 4 माह से न्याय की भीख शासन प्रशासन से मांग रहे है लेकिन इनकी समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।

मजदूर संघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश में आज जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा मिनिमम वेज न देना, फर्जी केस का दवाब, 10 हजार लोगों को समायोजित करना, 4 घंटे का ओवरटाइम का पैसा सहित आधा दर्जन से अधिक मांग सूत्रीय समस्या शामिल थी। उन्होंने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो प्रदेश व्यापी आवाहन पर ये कोरोना योद्धा फिर से फिर से आंदोलन पर जाने को बाध्य होगे। अगर इस दौरान किसी के साथ अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन को।होगी। ज्ञापन देने वालो में सुनील लोधी, नंदन, संजय वर्मा, अशोक प्रजापति, नवीन तोमर, धर्मेंद्र, साजिद कादरी, आदेश ठाकुर, सतेंद्र, प्रेमपाल, बृजेश, श्याम, राकेश, गजेंद्र, श्रीपाल, बबलू, अजुपाल, अवनीश, लव तोमर, सुनील, धर्मप्रकाश, सोमवीर, अरविंद सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।

Leave a Comment