News Vox India

बरेली : स्कूल बस को टूरिस्ट बस ने रौंदा , कई बच्चे घायल , पुलिस ने ड्राइवर को लिया हिरासत में

बरेली | भमोरा थाना क्षेत्र में गुरूवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक टूरिस्ट बस ने स्कूल बस को टक्कर मार दी जिसके चलते  स्कूल जा रहे  कई स्कूली बच्चों के साथ दूसरी  बस में बैठे लोग घायल हो गए | स्थानीय लोगों  ने घायल बच्चों को इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों ने भर्ती कराया वही गंभीर रूप से चोटिल बच्चों को बरेली शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया | हालाँकि पुलिस के मुताबिक घटना में 6 -7 स्कूली बच्चे  घायल हुए हुए है | पुलिस ने स्कूल बस को टक्कर मारने वाले ड्राइवर को हिरासत में लिया है | 

Advertisement

बताया जाता है कि भमोरा थाना क्षेत्र  कमुआ गांव के पास  टूरिस्ट बस ने स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी | टक्कर लगते ही स्कूल बस में हड़कंप मच गया | स्कूल बस  बच्चे रोने और चिल्लाने  लगे | मौके पर पहुंचे  स्थानीय लोगों ने चोटिल बच्चों को बस से  निकाला साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल भेजा साथ ही स्कूल बस को टक्कर मारने वाले ड्राइवर को हिरासत में ले लिया | घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि टूरिस्ट बस ने स्कूली बस को जोरदार टक्कर मारी है | घटना में दोनों बसों क्षत्रिग्रस्त हुई है | 

rajkumar agrwaal spra

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह भमोरा थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस और पैसेंजर बस आपस में टकरा गई थी | इस घटना में स्कूल बच्चे घायल हुए थे | घटना में बच्चों को मामूली चोटें आई थी जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया | एक बच्ची के जबड़े में चोट आने के साथ फैक्चर आने की खबर आई है | इस सम्बन्ध में पैसेंजर बस के ड्राइवर के खिलाफ स्कूल संचालक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है | पुलिस द्वारा  बस ड्राइवर को हिरासत में लेने के साथ बस को अपने कब्जे में लिया है | 

Leave a Comment