News Vox India

बरेली से उर्स ए रजवी का ऑडियो लाइव, जानिए यह खास अपील भी

बरेली दरगाह से अपील : बहुक़्म दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) सभी आशिके आला हज़रत जो लोग उर्स स्थल आना चाहते है वो लोग अपने अपने घर पर ही रहकर आला हज़रत के कुल शरीफ करे। जो लोग आने की कोशिश कर रहे है। वो अपने अपने घर चले जाएं। आसपास के घरों या मस्जिदों में चले जाय। ऑनलाइन उर्स को सुनकर शिरकत कर ले। पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।

नासिर कुरैशी।

Leave a Comment