News Vox India

बरेली : शाहमतगंज में पब्लिक ने रूट डाइवर्जन के विरोध में काटा हंगामा, पुलिस ने दिखाई सख्ती

बरेली ब्रेकिंग

बरेली। बारादरी क्षेत्र के शहामतगंज में उर्स की वजह से हुए रूट डाइवर्जन को लेकर लोगों ने काटा  बवाल, भीड़ कुल शरीफ में शामिल होने के लिए जाना चाहती थी उर्स स्थल पर , पुलिस ने कोविड गाइड लाइन बताकर  लोगों को किया था वापस, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज करके संभाली स्थिति।

,

Leave a Comment