क्रेडिट : मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी
बरेली | ईद मिलादुन्नबी का जश्न मुल्क भर में 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा। पैगम्बर-ए-इस्लाम की यौमे विलादत की खुशी में बरेली शहर में 2 जुलूस निकाले जाते है। जिसमें एक मुख्य जुलूस अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल के तत्वाधान में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की क़यादत में कोहाड़ापीर से ईद मिलादुन्नबी के दिन निकाला जाता है। वही दूसरा जुलूस ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के तत्वाधान में पुराना शहर से निकलता है।
जुलूस की तैयारियों के संबंद्ध में आज पुलिस लाइन में दरगाह आला हज़रत, अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल,अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के नुमाइंदो की शाम 4 बजे एक बैठक ज़िलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण समेत ज़िले भर के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में ज़िला प्रशासन की तरफ से हर अंजुमन में 5 लोगो के शामिल होने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल के सचिव शान रज़ा व अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के सचिव अंजुम शमीम ने असमर्थता जताते हुए 50 लोगो के शामिल होने की बात रखी। आखिर में ज़िला प्रशासन व दोनों अंजुमन पदाधिकारियो की आपसी सहमति से तय हुआ कि जुलूस बेहद सादगी के शहर भर की अंजुमनों में 30-30 लोग शामिल होंगे।
जुलूस कोविड 19 कि गाइड लाइन के अनुसार ही नए व पुराना शहर से निकाला जाएगा। कोई भी अंजुमन डीजे व साउंड लेकर नही आएगी। सिर्फ एक साउंड कायदे जुलूस के साथ सबसे आगे चलेगा। दोनों अंजुमन के पदाधिकारियों ने सभी अंजुमनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सादगी के साथ कलमा-ए-तौहीद,दुरूद व नात-मनकबत पढ़ते हुए अमन का पैगाम के साथ शामिल हो। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि बैठक में दरगाह की ओर से परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,ताहिर अल्वी,औररंगज़ेब नूरी, अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के सचिव शान रज़ा, काशिम कश्मीरी,अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के सदर इम्शाद हुसैन,सचिव अंजुम शमीम,उस्मान अहमद आदि लोग शामिल रहे।