यूपी के बरेली पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर यात्रा में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने प्रेस वार्ता की । प्रेस वार्ता के दौरान प्रदीप माथुर ने कहा कि भाजपा सरकार की साढ़े 4 साल में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। भाजपा ने केवल जनता को गुमराह किया है। यही नहीं
भाजपा ने केवल जुमलेबाजी की । भाजपा के नेता एक जुमेले के बाद दूसरा जुमला, तीसरा के बाद चौथा जुमला, और यह मूल मुद्दे से भटका देते है।जब यह नाराज हो जाते है तो हिन्दू मुस्लिम की बात करते है कभी मंदिर मस्जिद की बात करते है। हमारी नेता प्रियंका गांधी ने 8 प्रतिज्ञाएं की है, उन प्रतिज्ञाओं से व्यापक परिवर्तन हुआ है। पहले तो 40 % महिलाओं को टिकट देने की बात कही है। फिर उसके बाद सारे किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही है। जो छात्राएं 12 वीं क्लास तक की है उन्हें स्मार्ट फ़ोन देने की बात कही है। जो स्नातक है उन्हें स्कूटी देने की बात कही है। इसके बाद बिजली का बिल हाफ करने की बात कही है साथ ही कोरोना काल का सारा बिल माफ करने की बात की है।
वही प्रदीप माथुर ने वरुण गांधी के किसानों के समर्थन पर आ रहे बयानों के सवाल पर कहा कि यह अच्छी वात है जहां नेताओं पर इमरजेंसी लगी हो , नेताओं पर अंदरूनी पाबंदी लगी हो और ऐसे में वरुण गांधी बोल रहे है अच्छी बात है। उन्हें समझ मे नहीं आ रहा है वरुण कैसे बयान दे रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात से साफ हो रहा है कि वरुण गांधी मोदी सरकार की नीतियों से खुश नहीं है। बता दे कि प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद , आचार्य प्रमोद कृष्ण बीती रात देररात बरेली से किसी कारणवश यात्रा में शामिल हुए बगैर वापस हो गए थे।