बरेली। देवरनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को देरशाम बरेली नैनीताल फोरलेन पर एक सड़क हादसा हो गया, हादसे में स्कूल से पेपर देकर बाइक से अपने घर जा रहे दो चचेरे-तहेरे भाईयों को बरेली-नैनीताल फोरलेन पर बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया, जिसमे दोनों की मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अपनी आगे की कार्रवाही शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक देवरनिया के गांव भदरक निवासी माखन लाल का 20 वर्षीय पुत्र विपिन व महेन्द्र पाल का 22 वर्षीय पुत्र राजू उर्फ ब्रजन्नदन दोनों चचेरे ,तहेरे भाई है। दोनों गुरुवार सुबह अपने घर से बाइक से इज्जत नगर स्थित सिद्धी विनायक कालेज में बाइक से पेपर देने गये थे। जहां से शाम छह बजे दोनो भाई पेपर देकर अपने घर वापस लौट रहे थे।तभी नैनीताल- फोरलेन पर एस्सार पेट्रोल पम्प के पास पीछे से तेज गति से आये बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दोनों भाईयों को कुचल दिया।राहगीरों ने हादसे को देखकर ट्रक चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक ड्राइवर मौका पाकर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पहुंची देवरनियां पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी मृतकों के परिवार को दी, सूचना मिलते ही दोनों भाईयों के घर मे कोहराम मच गया।और दोनों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये। बताया यह भी जा रहा है कि घटना के चलते जाम की स्थिति हो गई, वही पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए जाम को खुलवाया।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कि विपिन इज्जत नगर में स्थित सिद्धी विनायक कालेज मे पढता है। वही राजू उत्तराखंड में एक निजी कंपनी में काम करता था।