फतेहगंज पश्चिमी। करीब डेढ़ माह पहले निर्माणधीन वेसमेन्ट के पास के मकान ढहने से वेसमेन्ट में दबकर दो मजदूरों की मौत और तीन के घायल होने के हादसे के मामले के आरोपी दीपक गोयल को पुलिस ने जेल भेज दिया।करीब डेढ़ माह पहले कस्बा के मेन मार्केट में व्यापारी दीपक गोयल का वेसमेन्ट का निर्माण चल रहा था।30 अगस्त को निर्माण के समय वेसमेन्ट की गहराई अधिक होने के कारण कस्बा निवासी कृष्ण अवतार गुप्ता का वेसमेन्ट के पास का मकान अचानक गिर गया। जिससे वेसमेन्ट के अंदर दबकर भिटौरा निवासी धमेंद्र कुमार और नई वस्ती निवासी जाकिर हुसैन की मौत हो गयी थी।जबकि कृष्णावतार गुप्ता और इस्लामनगर गौटिया निवासी सकील आदि गंभीर घायल हो गए थे।पुलिस प्रशासन ने प्रयास करके सभी को मलवे से बाहर निकाला था। मृतको के परिजनों ने वेसमेन्ट मालिक दीपक गुप्ता और उनके भाई अमित गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार देर शाम पुलिस ने दीपक गुप्ता को नेशनल हाइवे बाइपास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।