News Vox India

बरेली पुलिस की रडार पर रहेंगे फरीदपुर और फतेहगंज के तस्कर

बरेली | बरेली पुलिस ने थाना फरीदपुर और थाना फतेहगंज पश्चिमी के  तीन -तीन  मादक तस्करों को  माफिया के रूप में चिन्हित करने के साथ उनके रिकॉर्ड को दर्ज किया  है । पुलिस अब  सभी तस्करों  की सतत निगरानी करेगी  जिससे कि भविष्य में तस्कर और  उ नसे जुड़े लोग मादक पदार्थों की तस्करी में सम्मिलित ना हो पाएं।

Advertisement

पुलिस की इन लोगों पर रहेगी खास नजर 

 थाना फरीदपुर में :

1- मोहम्मद शहीद खां उर्फ छोटे खां पुत्र इब्राहिम खान
 2- सलीम पुत्र इब्राहिम खान
नि0 गण ग्राम पढेरा थाना फतेहगंज पूर्वी
3- फैयाज पुत्र हामिद हुसैन नि0 कस्बा व थाना फरीदपुर

 थाना फतेहगंज पश्चिमी में : 

1- उस्मान उर्फ नवी हुसैन नि0 मोहल्ला अंसारी पुराना कपड़ा बाजार कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी
2- रफाकत पुत्र शफाकत अंसारी नि0 मोहल्ला सराय वार्ड नं0 12 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी
3- नन्हे लंगड़ा उर्फ और रियासत पुत्र अमीर अहमद नि0 मोहल्ला सराय वार्ड न0 13 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली

एसएसपी मीडिया सेल ने बताया कि फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी में तस्करी के कई मामले सामने आये है | इसी क्रम में दोनों थानों के तस्करों को चिन्हित करने के साथ उनके रिकॉर्ड को भी दर्ज किया गया है | 

Leave a Comment