बरेली ब्रेकिंग
बरेली : पीएम मोदी का चेंज ओवर आज , हल्द्वानी जाने के लिए पीएम करेंगे त्रिशूल हवाई अड्डे पर चेंजओवर , मौसम खराब होने के मद्देनजर सड़क के रास्ते से जा सकते है हल्द्वानी , पीएम को उत्तराखंड में एक जनसभा को करना है सम्बोधित ,प्रशासन ने पीएम के सड़क के रास्ते हल्द्वानी नहीं जाने की है पुष्टि , कल ग्रह मंत्री अमित शाह के कर्यक्रम को लेकर बरेली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कसी कमर,कल 31 दिसंबर को बरेली में ग्रह मंत्री अमित शाह का होना है रोड शो , अग्नि परीक्षा से कम नहीं है आगामी दो दिन
लोकल इनपुट