News Vox India

बरेली: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो नाराज पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया

बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की खाना नहीं बनाने के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि बीती गुरुवार  रात संदीप शर्मा की पत्नी प्रेमवती उर्फ नेहा  ने खाना नहीं बनाया था। आज सुबह जब संदीप अपनी ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहा था इस दौरान संदीप ने अपनी पत्नी से खाना बनाने को कहा पर प्रेमवती ने संदीप ने उसकी बात को टाल दिया। इसी बात से संदीप आक्रोशित हो गया उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी । बाद में संदीप ने खुद भमोरा थाने जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने पत्नी की हत्या की है। जैसे ही मामले की खबर क्षेत्र में फैली तो सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक संदीप बरेली के एक सर्राफ के यहां नौकरी करता है। उसकी शादी तीन साल पहले भमोरा क्षेत्र के रहने वाली प्रेमवती से हुई थी, प्रेमवती के एक 2 साल का बेटा भी है।

वही एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि
थाना भमोरा के अन्तर्गत सरदारनगर क्षेत्र का मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा अपनी ही पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। अभि0 को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया तथा उसके पास से अवैध शस्त्र को भी कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Comment