फतेहगंज पश्चिमी। अगरास शंखा रोड पर चाइनीज मांझे से बाइक से जा रहे युवक की गर्दन कट गई।जिससे युवक लहुलुहान हो गया। गर्दन से खून निकलने पर वह कस्बा के एक निजी अस्पताल गया।जहां डॉक्टर ने गर्दन की ड्रेसिंग करके उसे घर भेज दिया।
गाँब कुरतरा निवासी युवक अकील सोमवार को एक इंजीनियर कालेज के पास मौजूद गौशाला में बिल्डिंग करने बाइक से जा रहा था।युवक अगरास शंखा रॉड पर पहुँचा तो उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा का धागा फस गया।वह बाइक रोकता इससे पहले उसकी गर्दन से खून वहने लगा।खून देखकर युवक घबरा गया। वह लहूलुहान हालत में गर्दन से रुमाल बांधकर कस्बा में एक निजी डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर ने उसकी गर्दन पर पट्टी करके और दवा देकर घर भेज दिया।दरसल रबर फैक्ट्री के खाली पड़े मैदान में कस्बा के कुछ पतंगबाज पतंग उड़ाते है। सोमवार को भी उड़ा रहे थे।किसी तरह से पतंग का धागा रोड पर पहुँच गया। जिससे अकील घायल हो गया।