बरेली क्लब ग्राउंड पर 28 अक्टूबर से लगेगा दिवाली मेला

SHARE:

बरेली,। बरेली क्लब ग्राउंड पर 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का सुनियोजित आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम बरेली एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बरेली के संयुक्त तत्वाधान में दीपावली मेला धूमधाम से आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने आज बरेली क्लब ग्राउंड का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

मेले में नगर निगम, डूडा के स्वंय सहायता समूह, डी0आर0डी0ए0, संस्कृति, एम0एस0एम0ई0, ओ0डी0ओ0पी0, सूचना एवं जनसंर्पक इत्यादि विभागों के सहयोग से  विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये जायेगें। मेले में शहर के प्रतिष्ठित दुकानदारों के साथ ही साथ रेहड़ी पटरी पर सामान बेचने वाले एवं घरेलू उपयोग की वस्तुयें बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा अपने उत्कृष्ट सामानों के साथ प्रतिभाग किया जायेगा।मेले में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के लगभग 20 स्टाल लगाये जायेगें। मेले में बच्चों के लिये विषेश रूप से झूले एवं अन्य मनोरंजन के साधन भी रहेगें। मेले के विषेश आर्कशण हेतु बच्चों के पेंटिग इत्यादि कार्यक्रम भी रखे जायेगें। साथ ही मेलें में प्रत्येक दिन सांयकाल विभिन्न प्रकार के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना निर्धारित हुआ है। मेले में विषेश आकर्शण के लिये सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा। 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!