News Vox India

बरेली के निर्माणाधीन पुलों के शेष कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं : महेंद्र सिंह

बरेली । प्रदेश के माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग  महेंद्र सिंह ने कहा कि बरेली में सेतु निर्माण के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के शेष कार्य तेजी से पूर्ण किए जाएं।
जल शक्ति मंत्री आज बरेली पुलिस लाइन के सभागार में बरेली जनपद के विकास कार्यो के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान  मंत्री महेंद्र सिंह   ने बरेली में पुलों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्दश दिये। उन्होंने कहा कि उन्हें अवगत कराया गया है कि रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जनपद के 250 गांव प्रभावित हुए हैं, प्रभावित गांवों में प्रदेश सरकार द्वारा राहत एवं सहायता कार्य कराए जा रहे हैं।

Advertisement

mahendra singh

बैठक में नगर विभाग द्वारा अवगत करया गया कि जनपद में  नहरों की सफाई का कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जाएगा, जिस पर मा. मंत्री जी ने इस कार्य को नवम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि बरेली में भूमि का जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है जो चिंता का विषय है। इस सम्बंध में उन्होंने आवश्यक कार्रवाई कराने के निर्देश जल निगम को दिये। नलकूप विभाग द्वारा  मंत्री जी को अवगत कराया गया कि बरेली जिले में जितने भी नलकूप हैं, उनमें से सभी की क्रियाशीलता का नियमित अनुश्रवण किया जाए और जिन नलकूपों की मरम्मत की जानी है, उनकी शीघ्र मरम्मत कराई जाए।बैठक में राज्य मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियन्त्रण उ.प्र. दिनेश खटीमा, राज्य मंत्री, राजस्व विभाग उ.प्र. छत्रपाल सिंह गंगवार, विधायक शहर डा. अरुण कुमार सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Comment