News Vox India

बरसात में टीन सेट गिरने से मासूम की हुई मौत

बरेली | आँवला क्षेत्र में  अचानक बारिश ने  किसानों की परेशानियों को बड़ा दिया है  |  आंवला  तहसील क्षेत्र में किसानों की फसलें  बारिश  के चलते  ख़राब हो गई है | थाना सिरौली क्षेत्र के गांव देवसारा उर्फ संग्रामपुर में बीती रात जसवीर सिंह के बच्चे अपने घर में सो रहे थे कि अचानक मंगलवार की तड़के सुबह तेज बारिश और हवाएं बिजली की गड़गड़ाहट से पक्की बनी दीवार पर पड़े टीन  सेट अचानक गिर गया जिससे अंदर चारपाई पर सो रहे गुरमीत व अन्य बच्चे दब गए  |

Advertisement

गांव वालों की मदद से निकाला गया जिसमें विजय सिंह के बेटे गुरमीत 9 की मौके पर ही मृत्यु हो गई साथ ही  घटना में  घटना में कई लोग घायल भी हो गए | जानकारी के मुताबिक  विजय सिंह पंजाब में मजदूरी कर अपने परिवार का  पालन पोषण करता है। वही अचानक हुई घटना से विजय के परिवार में कोहराम मचा हुआ है | 

Leave a Comment