पंकज गुप्ता
बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के बदायूं बिजनौर हाईवे पर निजामपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने कार सवार चार लोगों को टक्कर मारी दी । कार आगे जाकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई । इस हादसे सिपाही तनुज सहित दो लोगों की मौत । जबकि एक अन्य सिपाही नागेंद्र और एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से एक घायल को गंभीर हालत में हर सेंटर रेफर किया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है ।
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 2.30 बजे बिल्सी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास कार सवार चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिसमें तनुज सिपाही और अनिल तोमर की मौत हो गई । जबकि पवित्र उपाध्याय और सिपाही नागेंद्र घायल हो गया । वहीं पवित्र उपाध्याय की हालत गंभीर बनी हुई है । उसे बरेली हायर रेफर के किया गया है। पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक सिपाही सहित दो लोगों की मौत हुई है , जबकि दो लोग घायल है | पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है | मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |