बदायूं । उझानी के बदायूं मार्ग पर स्थित ज्ञान बैंकट हाल में शादी समारोह से टप्पेबाज लाखों रुपया का बैग लैकर फरार हो गया । यह सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बुधवार की रात एटा से भूप सिंह शाक्य अपनी बेटे की बारात लेकर कस्बा उझानी आये थे।शादी समारोह का प्रोग्राम उझानी के बदायूं मार्ग पर स्थित ज्ञान बैंकट हाल में था।शादी समारोह में भात के दौरान टप्पेबाज ने भूप सिंह शाक्य का बैग उठा लिया और बैग लेकर फरार हो गया। भूप सिंह शाक्य ने बताया कि बैग में एक लाख 75 हजार रूपये थे।बैग गायब देख उनके होश उड़ गये।पीड़ित ने बैग गायव देख घटना की सूचना पीआरवी 112 पुलिस व थाना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं बैग उठाते टप्पेबाज सीसीटीवी में कैद हो गया है।