बदायूं। मण्डलायुक्त आर, रमेश कुमार ने विकासखण्ड दातागंज परिसर में आज कोविड-19 टीकाकरण जागरुकता को लेकर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों एवं आशा एवं आंगनवाड़ियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की और कहा कि यहां की 43 प्रतिशत उपलब्धि असंतोषजनक है। इसे बढाया जाए। उन्होंने सीएमओ को टीकाकरण की गति बढ़ाते हुए अगले 15 दिनों के भीतर शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति छूटे न इसके लिए मतदाता सूची का भी प्रयोग किया जाए। जिससे बचे हुए लोगों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण किया जा सके। दातागंज के मलेरिया एवं डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सफाई व्यवस्था के साथ फॉगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए है। ग्राम प्रधानों ने मंडलायुक्त को यह आश्वासन दिया कि उनके अगले भ्रमण तक जागरुकता अभियान चलाकर दातागंज में शत-प्रतिशत करा लेंगे और कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं रहेगा जिसका टीकाकरण न हुआ हो।
टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले ग्रामप्रधानों की मण्डलायुक्त ने प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि जल्द से जल्द दातागंज में शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो जाएगा