यूपी के बदायूं में 24 घंटे के अंदर रेप की दूसरी वारदात से हड़कंप मचा हुआ है । इस बार खाना देने अपने पिता को खेत पर गई दिव्यांग नाबालिग किशोरी को गांव के ही 2 लड़कों ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गावँ मे नाबालिक दिव्यांग किशोरी खेत पर काम कर रहे अपने पिता को खाना देने जा रही थी कि गांव के ही दिव्यांग 2 लड़कों ने पकड़कर अपनी हवस का शिकार बना लिया ।घटना के बाद अपने घर पहुंची किशोरी ने अपने साथ हुई हैवानियत की दासतान अपने घर वालों को बताई । परिवार वालों ने थाने पहुंचकर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।
वही इस मामले मे एस पी सिटी प्रवीण चौहान ने बताया कि एक दिव्यांग किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है इस संबंध मे पुलिस ने पोस्को एक्ट की धारा लगाकर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है । साथ ही नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।