News Vox India

फरीदपुर क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार, शरीर पर तेल लपेटकर बारदात को देते थे अंजाम

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव सरकड़ा  में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास 2 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण के साथ , 2 अवैध तमंचे , कई कारतूस, 6 चाकुओं को बरामद किया है।  

Advertisement

 पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए कंजर गौटिया से  पदारथपुर को जाने वाली नहर की पटरी पर एकत्र हुए है। पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए मौके पर दबिश दी, पुलिस ने गिरोह से मुठभेड़ करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश बेहद शातिर बदमाश है। बदमाशों ने बरेली सहित रामपुर और अन्य जिलों में कई बारदातों को अंजाम  दिया है।

पकड़े गए बदमाशों के नाम पता:

1- पप्पू पुत्र नरवीर पुत्र जसबन्त निवासी ग्राम ईसापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 55 वर्ष । 

2. घनश्याम पुत्र नारायण निवासी ग्राम मिलकियाँ थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 30 वर्ष ।

 3- रवि पुत्र जंगली निवासी बसन्तपुर थाना बहुपुर जनपद बाराबंकी उम्र करीब 32 वर्ष 

4 :नारायण पुत्र बलिराम निवासी ग्राम मिलकियाँ थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 27 वर्ष । 

5 . बाबू पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम ईसापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 32 वर्ष

 6 . भीम पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम मिलकियाँ थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 20 वर्ष । 

7. नरपत पुत्र रोहन निवासी ग्राम राऊतपुर थाना सिन्धौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 40 वर्ष । 

8- डाल सिंह उर्फ डालचन्द्र पुत्र रोहन निवासी ग्राम राऊतपुर थाना सिन्धौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 23 वर्ष ,

शरीर पर तेल लपेटकर घटना को देते थे अंजाम

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने फरीदपुर के साथ जिले में इज्जतनगर थाना क्षेत्र , हाफिजगंज में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने घटना के संबंध में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 लाख कीमत के आभूषण, 2 अवैध तमंचे , 6 चाकुओं को बरामद किया है। वही एसपी  ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि खुलासे में सर्विलांस की भूमिका खास रही है। सर्विलांस की मदद से यह खुलासा हुआ है। खुलासे में यह भी बात खास रही , बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए अपने शरीर पर तेल को लपेटकर अंजाम दिया करते थे। ताकि उन्हें भागने में मदद मिल सके।

Leave a Comment