News Vox India

फरहत नकवी ने यूट्यूब चैनल की शिकायत , बताई यह वजह

बरेली | बरेली की जानी मानी समाजसेवी  नेता फरहत नकवी  ने एक यूट्यूब चैनल पर  छबि खराब करने का आरोप  लगाया है | फरहत नक़वी ने इस संबंध में एसएसपी बरेली से कार्रवाही करने की गुहार लगाई है | एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जाँच के लिए साइबर सेल को जाँच दी है | फरहत नक़वी के मुताबिक  पटना   यूट्यूब टीवी नाम का एक चैनल है।  हो सकता है इसमें किसी की साजिश रही हो , या जो भी वजह रही हो , खुलकर वह अभी नहीं बोल सकती | इस चैनल पर उनके फोटो को वसीम रिजवी के पत्नी के तौर पर एक बैनर के माध्यम से दिखाया जा रहा है | जिसमें उन्हें मुस्लिम पत्नी की तौर पर दिखाया जा रहा है |  वह एक सामजिक कार्यकर्त्ता है , इस तरह उनकी छबि को धूमिल किया जा रहा है |इस सम्बन्ध उन्होंने एसएसपी से शिकायत की है | एसएसपी ने साइबर सेल को इस मामले में जाँच दे दी गई है | इस मामले में उन्हें एसएसपी से कार्रवाही करने का आश्वासन मिला है | 

Advertisement

फरहत नकवी ने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज के लोग वसीम रिजवी से नाराज है , वसीम रिजवी ने कलाम पाक  के खिलाफ जिस तरह से बयानबाजी की है | यह एक आपराधिक किस्म का आदमी है।  इनकी छबि समाज में बेहद खराब है | पूर्व में शिया बोर्ड का चेयरमैन  भी रहा है | उस दौरान इन्होंने काफी अपराध किये है | काफी वक्फ की सम्पत्तियों को कब्ज़ा करके उसे बेचा है | उस पर भी सीबीआई जाँच बैठी हुई है| वसीम रिजवी की छबि पहले से ही खराब है | यह आपराधिक किस्म का आदमी है | इसके साथ मुझे पत्नी की तौर पर जोड़कर मेरे साथ षठ्यंत्र किया जा रहा है |  

Leave a Comment