राजकुमार
बरेली | फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार को लाप की राम वनवास और दशरथ विलीला का मंचन देखकर दर्शक भावुक हो गए।कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में रामलीला मेले का आयोजन चल रहा है। बरेली के आनंन्द पुर निवासी छोटेलाल शर्मा की कंपनी के कलाकरों के द्वारा जीवंत संवाद किया जा रहा है।सोमवार को कलाकरों ने राम वनवास और दशरथ विलाप की लीला का मंचन करके सबको भावुक कर दिया। भगवान राम का राजतिलक होने जा रहा था।सभी खुश थे। तब तक मंथरा के बहकावे में आकर राम को अपने पुत्र से भी अधिक प्रेम करने वाली सौतेली माँ कैकेई ने भरत के लिए राजतिलक और राम के लिए बनवास के बचन राजा दशरथ से मांग लिए।यह सुन दशरथ पहले क्रोधित और जब कैकेई हठ करने लगी तो राम को वनवास जाने की आज्ञा देकर विलाप करने लगे। राम के साथ लक्ष्मण और सीता भी वन चले गए। राम के बन जाते समय अयोध्या की जनता और दशरथ का विलाप देखकर रामलीला पंडाल में मंचन देख रहे दर्शक भी भावुक हो गए।