News Vox India

फतेहगंज पश्चिमी का गांव पटवाईया बना यूपी में दोनों डोज लेने वाला पहला गांव

schhol prathmik

राजकुमार
बरेली | सूबे के तमाम जिलों से खबरें आती है कि गांव वालों ने कोविड वैक्सीनेशन लगवाने से इंकार कर दिया | लेकिन बरेली जिले के गांव पटवाईया के सभी जागरूक  लोगों ने स्वेच्छा  से दोनों डोज लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है | | इस गांव का अब एक भी व्यक्ति 18 वर्ष की आयु के बाद का ऐसा नही रह गया जिसने कोरोना वैक्सीन  की दोनों डोज न लगवाई हो अब यह पूरा गांव कोरोना वैक्सीन  की दोनों डोज लगाने वाला बरेली जिले का पहला गांव वन गया है |  गांव की  आबादी करीब 750 लोगों की है, इस गांव के सभी लोग कोरोना से  जंग में एक साथ   हैं ।
Advertisement

ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि  वैक्सीन लगाने के बाद हमें अच्छा लग रहा है और हमने अपने परिवार को करोना जैसी भयंकर बीमारी से सुरक्षित कर लिया है और पूरे गांव को वैक्सीन लगने के बाद हमारा पूरा गांव सुरक्षित हो गया है गांव में बूढ़े से जवान तक एक सुर में बोल रहे है कि कोरोना की जंग जितने के लिए हम सभी ने फैसला लिया है कि सभी को कोरोना की डोज को लगाना है| बता दें कि बरेली में खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लोग भ्रातियों में पड़ कर स्वास्थ्य टीम का सहयोग नहीं करते हैं ऐसे में पटवाईया के ग्रामीणों ने सभी के लिए एक नजीर पेश की है |

आशा पुष्पा कुमारी ने बताया कि  हमारी टीम ग्राम पटवाईया में पहुची और ग्रामीणों से बात भी की, ग्रामीणों की बातें और सोच को देख कर काफी सुकून की अनुभूति हुई थी क्योकि उनकी सोच का स्तर काफी ऊंचा था| प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संचित शर्मा ने  बताया  कि पटवाईया ग्राम  वैक्सीनेशन  कराने के मामले शत पर्तिशत है | इस काम में सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग है, उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक फतेहगंज ब्लॉक में एक लाख 48 हजार  आठ सौ लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है जो एक बड़ी उपलब्धि है, वही पटवाईया  गांव बरेली सहित पूरे सूबे में दोनों डोज लेने वाला पहला गांव है|
 

Leave a Comment