बरेली | नवाबगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 6 सितम्बर को जलीस के घर हुई डैकती का खुलासा कर दिया है | पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर दस बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर डैकती में गए 5 लाख चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए | जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बरौर में रहने वाले जलीस पुत्र शब्बीर अहमद के घर में 8 -10 बदमाश घुस आये और बदमाश जलीस के घर से 10 -12 लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण के साथ एक बोलेरो कार डैकती कर फरार हो गए | पुलिस घटना के खुलासे के लिए लगातार कोशिश कर रही थी , इसी दौरान पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टाह प्यारी नवादा की ईदगाह में कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है | पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए दबिश दी तो मौके से पुलिस ने 9 बदमाश को 5 अवैध तमंचों , चार चाकुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस ने डकैती के सामन खरीदने के आरोप में किला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक सुनार को गिरफ्तार किया है | हालांकि पुलिस को घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की तलाश है | पुलिस के मुताबिक गुड्डू और संजीव नाम का एक बदमाश अपनी प्रेमिका से मिलने शेखुपुरा गांव जाता था तभी उसने बरौर गांव के रहने वाले जलीस के घर रैकी थी बाद में अपने साथियों के साथ डकैती की घटना की थी |
पुलिस ने डैकती के सम्बन्ध में इनकी की गिरफ्तारी
1. फरमान उर्फ भूत पुत्र माहिद खां नि० मोहल्ला बब्बन पुरवा थाना सुभाषनगर, बरेली
2. मंजीत पुत्र छोटेलाल नि० मठीया के पास करेली थाना सुभाषननगर, बरेली
3. इरशाद अहमद उर्फ भूरा उर्फ इशरार पुत्र नन्हे अहमद नि० पुरानी मस्जिद करगैना थाना सुभाषनगर, बरेली
4. इस्तकार उर्फ गन्ठा पुत्र इरशाद नि० मोहल्ला आजमनगर थाना कोतवाली, बरेली
5. आमिर पुत्र इसरार नि० अंगुरी टाण्डा रामगंगा थाना सुभाषनगर, बरेली
6. राजू खान पुत्र हसीन निवासी मोहल्ला जोगी नवादा थाना बारादरी, बरेली
7. दानिश पुत्र मोहम्मद फारुख नि० हजियापुर सकलैनी मदरसा थाना बारादरी, बरेली
8. आकिल खां उर्फ कल्लू उर्फ कलवा पुत्र इस्माईल खां नि० मोहल्ला बब्बन पुरवा थाना सुभाषनगर, बरेली
9.संजीव उर्फ गुड्डू पुत्र नरेशपाल सिंह नि० पिपरिया थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली
10. रोज वारसी उर्फ रोज उर्फ शहबाज खां उर्फ बिहारी पुत्र नोसाद अली खां नि० खन्नू मोहल्ला रक्क्ष बन्दीयान थाना
एसएसपी ने डैकती का किया खुलासा
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना नवाबगंज के अंतर्गत 6 /7 सितम्बर की रात डकैती की घटना हुई थी , तब सभी वरिष्ठ अधिकारी जानकारी होने पर पहुंचे थे | उसके बाद आज इस घटना का खुलासा किया गया है | पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में कुल 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है , अभी भी दो बदमाश फरार है | पुलिस ने बदमाशों के पास से कई अवैध तमंचे , कारतूस , चार चाकुओं को बरामद किया गया है , साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास डकैती में लुटे गए पांच लाख के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये है | सभी बदमाशों का पहले से आपराधिक इतिहास है |