News Vox India

प्रेमप्रसंग में गोंडा में ट्रिपल मर्डर , पुलिस ने हत्यारे पर रखा 50 हजार का इनाम

 

यूपी के गोंडा   एक सिरफिरे आशिक ने एक ही परिवार के तीन लोगो की हत्या कर दी | बताया जाता है कि युवक  ने अपनी प्रेमिका की शादी कही और तय  होने के चलते  गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया है | मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है | 

Advertisement

युवक युवती का रिश्ता तय होने से था नाराज 

 कोतवाली क्षेत्र के शिवनगर मोहल्ले की है जहां  एक परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। वारदात में पति पत्नी व बड़ी बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में ले लिया है और घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर DIG उपेंद्र अग्रवाल,SP संतोष मिश्रा समेत पुलिस के अन्य वरिष्ठ अफसर पहुंच गये हैं और मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस अफसर प्रेम प्रसंग में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की आशंका जता रहे हैं। 

घर में घुसकर प्रेमी ने तीन को उतारा मौत के घाट 

मृतकों के परिजन लक्ष्मी ने बताया कि उसके ननंद का मेटर बहुत समय से  चल रहा था | लड़की लड़के से शादी करने से मना कर रही थी  जिसके चलते लड़का उसे धमकी दे रहा था | सुबह से लड़का धमकी दे रहा था | वह घर में बंदूक और तलवार लेकर आया ताला लगाया   उसके  बाद उसने सास ससुर दोनों ननंद को मारा , हालाँकि उसे यह नहीं पता किसकी मौत हो हुई है | पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया है | 

 उपेंद्र कुमार अग्रवाल ,DIG, देवी पाटन रेंज

पुलिस ने हत्यारोपी पर रखा 50 का इनाम 

देवी पाटन रेंज के DIG उपेंद्र अग्रवाल ने बताया चार लोगों के घायल होने की सूचना थी। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक युवती जो गंभीर रूप से घायल है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने हत्यारे का पता और नाम बताने वाले को 50 हजार रुपये नकद इनाम की भी घोषणा की है

 

Leave a Comment