News Vox India

प्राथमिक विद्यालय उनासी में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

फतेहगंज पश्चिमी।। गांव के मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह जी की गरिमामई उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया। सभी बच्चों को बुजुर्गों के सम्मान एवं  देखभाल के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल, उनकी सामाजिक सुरक्षा तथा बुजुर्गों के सम्मान करने एवं  उनकी सहायता करने में तत्पर रहें इसके लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सभी ने यह प्रतिज्ञा ली की “हम सब बुजुर्गों को सुरक्षित, स्वस्थ, व्यस्त, तन्यक, स्वतंत्र, एवं प्रसन्न रहने में मदद करेंगे”। सभी ने कार्यक्रम में बहुत ही उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । इस अवसर पर ग्राम उनासी के वरिष्ठ अभिभावकों के साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका नम्रता वर्मा, सह अध्यापिका निताशा सक्सेना एवं मोनिका मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Comment