News Vox India

प्रसपा की सामाजिक रथ यात्रा का 12 अक्टूबर से होगा आगाज

इटावा । गांधी जयंती के पावन पर्व पर प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव ने एक जनसभा को किया संबोधित जिसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा 12 अक्टूबर को मथुरा के वृंदावन से सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का किया गया आवाहन।

आदित्य यादव ने बताया कि सामाजिक परिवर्तन रथ 13 अक्टूबर को मथुरा से इटावा पहुंचेगा और 14 तारीख को इटावा जनपद में सामाजिक परिवर्तन रथ का कार्यक्रम होगा। इसी के साथ आदित्य यादव ने इटावा के जनपद वासियों से अपील की है कि जो लोग समाजवादी विचारधारा के हैं वह बढ़-चढ़कर इस रथ यात्रा में शामिल हो। मथुरा के वृंदावन से रथयात्रा निकालने के सवाल पर आदित्य यादव ने बताया कि मथुरा वृंदावन बहुत ही शुभ स्थान है और वहां से बिहारी जी का आशीर्वाद लेकर ही सामाजिक परिवर्तन रथ का शंखनाद होगा। आदित्य यादव ने बताया कि इस रथयात्रा के लिए जनपद स्तर व बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जा रहा है ताकि सामाजिक परिवर्तन रथ की यात्रा सफल हो सके।

गांधी जयंती के पावन पर्व पर आज इटावा पहुंचे प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव के पुत्र व कोऑपरेटिव सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने 12 अक्टूबर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में निकाली जाने वाली सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा में लोगों से शामिल होने की अपील की इसी के साथ आदित्य यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश का वर्तमान सरकार में जो हाल है इस वजह से हम लोगों को सामाजिक परिवर्तन रथ निकालना पड़ रहा है इसी के साथ उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को सामाजिक परिवर्तन रथ मथुरा के वृंदावन मैं बिहारी जी का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी और 13 अक्टूबर को साय काल इटावा पहुंचेगी इसके पश्चात 14 अक्टूबर को इटावा जनपद में सामाजिक परिवर्तन रथ का कार्यक्रम आयोजित होगा। आदित्य यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सत्ता में बैठे लोग एक और भगवान का मंदिर बनवा रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ धरती के भगवान (किसान) पर सरकार कतई ध्यान नहीं दे रही है। आदित्य यादव ने बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली जाने वाली सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलों से होकर गुजरेगी और वर्तमान सत्ता से आहत लोगों को जगाने का काम करेगी।

Leave a Comment