News Vox India

प्रशासन के प्रयास से सकुशल निकाला गया जीतू का परिवार


फतेहगंज पश्चिमी। बृहस्पतिवार देर रात पानी और बढ़ने से मनकरी के बाहर  जंगल में झाला डालकर रह रहे जीतू सरदार का परिवार फस गया। जीतू सिंह ने किसी तरह पुलिस को फोन पर सूचना दी। सूचना पर एसडीएम कमलेश कुमार सिंह और सीओ सुनील राय  कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह पीएसी की इलेक्ट्रिक बोट  लेकर मनकरी पहुँच गए। काफी प्रयास के बाद देर रात करीब 11 बजे जीतू के परिवार के पांच सदस्यों और सिरसा जागीर के दो लोगो को  को सुरक्षित निकाल लिया।

Advertisement

Leave a Comment