News Vox India

पॉलिटेक्निक की छात्रा ने वार्डन सहित अन्य पर लगाया शोषण का आरोप ,

कमलेश शर्मा 

यूपी के शाहजहांपुर  में  एक बार फिर शिक्षा के मंदिर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है ,  जहां  राजकीय पॉलिटेक्निक की  एक छात्रा ने स्कूल की वार्डन और छात्राओं के शोषण से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की । छात्रा का आरोप है कॉलेज की वॉर्डन और कुछ छात्राएं उससे जबरदस्ती गलत काम करने के लिए मजबूर कर रही थी  इतना ही नहीं छात्राएं उसको जबरदस्ती शराब पिलाने और होटल ले जाने का दबाब बनाती है। मना करने पर नहाते समय बनाया गया छात्रा के वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी । इतना ही नही छात्रा ने कई और गंभीर आरोप लगाये है । पीड़ित छात्रा ने पहले सुसाइड नोट लिखकर  सुसाइड करने की कोशिश की छात्रा ने सुसाइड नोट में भी पॉलिटेक्निक की वार्डन और दूसरी छात्राओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। फिलहाल छात्रा का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वही पॉलिटेक्निक प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक  थाना कांट क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक  में  कंप्यूटर साइंस में  पढाई करने वाली सेकंड ईयर की छात्रा रविवार को  अपने होस्टल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिली। आनन फानन में छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। छात्रा ने एक सुसाइड नोट अपने हॉस्टल की दूसरी छात्राओं को एक सुसाइड नोट वायरल किया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने पॉलिटेक्निक की वार्डन प्रीति वर्मा पर लगातार उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। सुसाइड लेटर में छात्रा ने उसका अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने के अभी गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है स्कूल की वार्डन गलत काम करने के लिए छात्रा को लगातार अपने घर पर बुला रही थी इतना ही नहीं स्कूल की कई छात्राएं उसे होटल ले जाने के लिए लगातार दबाव बना रही थी जब छात्रा ने बात नहीं मानी तो बाथरूम में कैमरा लगाकर नहाते हुए उसका वीडियो बनाया गया | छात्रा को वीडियो दिखा कर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा किस बात से परेशान होकर छात्रा डिप्रेशन में चली गई छात्रा का आरोप है इस बात की शिकायत उसने पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल से भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई|  पीड़ित छात्रा ने परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की पीड़ित छात्रा ने सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है ।  वही पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल ने पूरे मामले में जांच कमेटी गठित करके कार्रवाई शुरू कर दी। प्रिंसिपल का कहना है की छात्रा डिप्रेशन मे थी। फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
 

Leave a Comment